जहानाबाद(फतेहपुर) थाना जहानाबाद कस्बा में लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ लगातार गश्त कर रहे हैं । और सभी नगर वासियों को बराबर नेकीकी दीवार हिदायत भी दे रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति बिना काम के बाहर न निकले अन्यथा शासन के सख्त आदेश के तहत कार्यवाही की जाएगी इसके साथ ही हर चौराहे पर पुलिस का जबरदस्त पहरा है। पूरे ने नगर की सोकों व गलियों में मौत का सन्नाटा छाया हुआ है। सभी लोग अपने -अपने घरों में दुबके हए हैं इधर नगर पंचायत द्वारा अनाउंस किया गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए नगर में 21 दिन तक लॉक डाउन रहेगा इसलिए सभी नगर वासियों को आगाह किया है कि अपनी जरूरत की सामान लेने के लिये ही बाहर निकलें, वह भी निर्धारित समय पर और इसके अलावा यदि इधर उधर व्यर्थ में पाए गए तो कार्यवाही होगी तथा सजा व जुर्माना भी भरना प? सकता है।
कोरोना वायरस संक्रमण के भय से सी0एम0 व पी0एम0 द्वारा सम्पूर्ण भारत में लॉकडाउन के आदेश का कोड़ा जहानाबाद के लोग बड़ी शिद्दत से कर रहे हैं पालन