फोरलेन की हदबंदी के बीच हाइवे के किनारे गाड़ दिए नए खंभे .

बिजनौर। राष्ट्रीय राजमार्ग 119 के दोनों तरफ फोरलेन के लिए हदबंदी होने के बावजूद विद्युत निगम से नई विद्युत लाइन के खंभे लगवाए जा रहे हैं। हाइवे फोरलेन होने पर ये खंभे ग्राम जीवनसराय के नजदीक सड़क के बीच में आ जाएंगे। इससे हाईवे पर हादसे हो सकते हैं। वहीं बाद में लाइन शिफ्ट करने पर सरकार को अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ेगा। ग्रामीण क्षेत्र में सौभाग्य योजना में घर-घर बिजली पहुंचाने के लिए ऊर्जा निगम ने ग्राम इस्लामपुर सादात में नया बिजलीघर बनाया है। ग्राम मोचीपुरा, जीवनसराय, ढाकी एवं हुसैनपुर सहित कई गांवों के लोगों को बिजली देने के लिए नई विद्युत लाइन बिछाने का काम चल रहा है। ठेकेदार से मोचीपुरा से जीवनसराय होकर ग्राम ढाकी के चौराहे तक मेरठ-पौड़ी राजमार्ग के दोनों ओर नए खंभे लगाए जा रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन करने की प्रक्रिया चल रही है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सड़क के दोनों तरफ लगभग 100 फुट के फासले के बाद पीले खंभे लगाकर फोरलेन सड़क निर्माण के लिए स्थान चिह्नित किया है। मोचीपुर के ग्राम प्रधान जय सिंह एवं ग्राम जीवनसराय के ग्राम प्रधान अब्दुल समद ने बताया कि उन्होंने ठेकेदार से इस कार्य पर आपत्ति करते हुए फोरलेन के सीमांकन के बाहर खंभे लगाने को कहा था, लेकिन ठेकेदार ने मना कर दिया। एसडीओ किरतपुर शभम अग्रवाल ने अनभिज्ञता व्यक्त करते हए इस संबंध में जेई से जानकारी करने की बात कही।