मोहल्ला बांसफोड़ान की घनी आबादी में एक-साथ दो घरों में आग लगने की घटना के बाद से हडकंप मचा हआ है। लोगों का कहना है कि नजीबाबाद शहर में कई स्थानों पर दुमंजिले व तिमंजिले मकानों की छतों पर चोरी-छिपे आग से जुड़े काम किए जा रहे हैं। सघन आबादी क्षेत्र में इस तरह के काम-धंधों से किसी भी दिन बड़ा अग्निकांड हो सकता है।मोहल्ला बांसफोड़ान में सोमवार को सरफराज और पड़ोसी इंतजार के दुमंजिले मकानों की छत पर आग लग गई थी। दोनों परिवारों ने अग्निकांड में लाखों रुपये की क्षति हुई थी। सरफराज के दुमंजिले मकान की छत पर पड़े छप्पर में चूल्हे पर कढ़ाई में कचरी तला जा रहा था। अनाधिकृत और असुरक्षित ढंग से इस तरह के कारोबार क्षेत्र में कई मकानों की छतों पर चोरी छिपे से किए जा रहे हैंआरोप है कि वहां छतों पर भट्टी जलाकर प्लास्टिक से तार निकालना, कचरी, करकरे, चने-पॉपकोन आदि आग से खले में भने जा रहे हैं। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों से छिपाकर यह काम किया जा रहा है। बांसफोडान में सरफराज के घर में लगी आग से पड़ोसी इंतजार के घर में लगी आग ने इस ओर इशारा भी कर भी दिया है। घने आबादी क्षेत्र में ऊंचे मकानों की छतों पर पहुंचकर मकान स्वामियों द्वारा अनाधिकृत रूप से आग से जुड़े काम करने की पुष्टि करना संभव नहीं होगा। आग से बचाव के प्रति जागरूक रहकर यदि पड़ोसी विभाग को सूचना देता है तो उसका नाम गोपनीय रखते हुए हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।
ऊंचे मकानों की छतों पर खुले में भुने जा रहे पापकॉर्न