भदोही। बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को गर्मी नहीं सताएगी। न तो कमरे में प्रकाश व्यवस्था की समस्या आएगी। 129 स्कूलों में विद्युतीकरण के लिए शासन ने 27.9 लाख रुपये अवमुक्त किया है तो विभाग की ओर से उसे विद्यालयों के खाते में आवंटित करते हुए आठ मई तक कार्य पूरा कराने का फरमान जारी किया है। इस निर्णय से बच्चों को राहत मिलेगी। __- परिषदीय स्कूलों को कांवेंट स्कूलों की तर्ज पर सुविधा संपन्न बनाने का प्रयास चल रहा है। इसे लेकर जहां ग्राम पंचायतों की ओर से राज्य वित्त व 14वें वित्त आयोग की धनराशि से भवन निर्माण, शौचालय आदि का कार्य कराया जा रहा है। उधर विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने 21 हजार रुपये की दर से 27.9 लाख रुपये अवमुक्त किया है। इस धनराशि से पांच-पांच कक्षों में वायरिग कराकर पंखे, ट्यूब लाइट लगेंगे। शासन से अवमुक्त धनराशि विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में भेजी गई है। विद्युत विभाग की ओर से चयनित चार फमों के जरिए आठ मई तक वायरिग के साथ पंखे, ट्यूब लाइट लगाकर रिपोर्ट देने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिया गया है।
27 लाख से स्कूलों में बिखरेगी रोशनी